
रक्सौल।(Vor desk)।प्रखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को एक साथ जारी किया गया।राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने डीईओ के निर्देश पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में जारी किया गया।कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा में बच्चों को ग्रेड दिया गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए डीपीओ सह बीईओ प्रियदर्शी सौरभ ने बताया की प्रखण्ड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक अभिभावकों को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके आलोक में अभिभावकों के समक्ष उनके बच्चों का प्रगति पत्रक दिखाया गया।अभिभावकों को यह बताया गया कि उनका बच्चा वर्ग में अच्छा कर रहा है या नहीं और उन्हें वर्ग शिक्षक प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका भी हस्तगत कराये।वही, राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका के प्रधानाध्यापक मुनेश राम ने पूछे जाने पर बताया कि उनके विद्यालय के 319 छात्र छात्राओं को अपने अपने वर्ग कक्ष में वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया।इस अभिभावक-शिक्षक मीट में परीक्षा में पूछे गये प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका बच्चों को घर ले जाने की अनुमति दी गई है।वर्ग शिक्षक की यह जिम्मेदारी होगी कि उक्त बच्चे से प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका वापस लें और परीक्षा से संबंधित सभी तरह के प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका सहित परीक्षा से संबंधित सारे कागजात संरक्षित करेंगे।
उक्त मौके पर एच एम छोटेलाल राय, गोपाल प्रसाद, मनोज कुमार,संजय कुमार, राजेश कुमार, जाने आलम अंसारी, अरविंद कुमार, उपेंद्र यादव,अजीत कुमार,संजय पासवान आदि ने कहा कि जिन बच्चों को 81 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त होगा,उन्हें ए ग्रेड दिया जायेगा। वहीं 61 से 81 प्रतिशत पर बी ग्रेड, 41 से 60 प्रतिशत प्राप्त करने पर सी ग्रेड, 33 से 40 प्रतिशत वालों को डी और 0 से 32 प्रतिशत वालों को ई ग्रेड दिया गया है।अभिभावकों से मंतव्य भी लिया गया और इसके बाद अभिभावक को प्रगति पत्रक दिया गया। वही,रामवि पनटोका में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मुनेश राम, वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, सुभाष प्रसाद यादव, रूपा कुमारी, मो.सैफुल्लाह, बबिता कुमारी, कविता कुमारी, आसमां प्रवीण, दीक्षा कुमारी सहित सैकड़ों अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।