
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल के बच्चों ने इस बार जिला स्तर पर परचम लहराया है।हालाकि,कुछ अंकों से वे प्रदेश स्तर पर जगह बनाने से चूक गए।

एक ओर जहां रक्सौल के लाल सुशील कुमार ने इंटर साइंस में जिला स्तर पर परचम लहराया है,वहीं,कॉमर्स में बेटियों का डंका बजाया है।रक्सौल प्रखंड के जोकियारी पंचायत के चिकनी निवासी अमरेश शाह के पुत्र सुशील कुमार (केसीटीसी महाविद्यालय रक्सौल ) ने आईएससी साइंस में 460 अंक प्राप्त कर जिला में दूसरा स्थान हासिल किया है।एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में नौकरी करने वाले पिता के पुत्र सुशील ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हुए बताया कि मेरा उद्देश्य एनडीए में सफलता हासिल कर सेना का अधिकारी बन कर देश की सेवा करना है,इसलिए साइंस लेकर पढ़ाई कर रहा हूं।सुशील ने मैट्रिक हजारीमल हाई स्कूल रक्सौल से पास करने के बाद केसीटीसी महाविद्यालय में नामांकन कराया।
इंटर कॉमर्स में रक्सौल की शैलजा ने हासिल किया 92 प्रतिशत अंक

शहर के एसएवी से मैट्रिक करने के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में शैलजा श्री ने पूर्वी चंपारण जिला में परचम लहराया है।शहर के लक्ष्मीपुर निवासी विजय कुमार झा की पुत्री शैलजा ने
460 यानी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर एसएवी के प्राचार्य साईमन रेक्स ने बधाई दिया है।
रक्सौल की गुनगुन ने इंटर कॉमर्स में हासिल किया 91प्रतिशत अंक

रक्सौल की गुनगुन कुमारी ने वाणिज्य संकाय में 457 अंक यानी91प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है । केसीटीसी कॉलेज की छात्रा गुनगुन शहर के मछली बाजार निवासी चाय व्यवसायी संदीप शाह की बेटी हैं। गुनगुन ने कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास की थी, जिसमें उसे 443 अंक मिले थे। उसका लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है।
कॉमर्स में रक्सौल की बेटियों का डंका

इंटर कॉमर्स में रक्सौल के रंजन कुमार की पुत्री आरती कुमारी434 अंक हासिल कर उत्कृष्ट किया है।

वहीं,रक्सौल के नागा रोड वार्ड नं 11 के स्वर्गीय शंकर पटवा की पुत्री नेहा कुमारी ने इंटर कॉमर्स में 425 अंक लाकर पुरे शहर नाम रोशन किया है।

इसी तरह ,रक्सौल के खेखरिया वार्ड10निवासी बिहारी साह की पुत्री मनु कुमारी ने इंटर आर्ट्स में 420अंक हासिल किया है।
रक्सौल के छात्र छात्राओं की सफलता पर बधाई और उज्जवल कैरियर की सफलता के लिए शुभकामनाएं मिल रही है।