
रक्सौल। (Vor desk)।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पद पर हरि गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। रविवार को संघ के सम्पन्न पदाधिकारी निर्वाचन में सर्वसम्मत रूप से गौतम को अध्यक्ष चुना गया है।
संघ के नए कार्यसमिति में अन्य पदाधिकारी भी निर्विरोध चयन हुए हैं। बरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव राजपाल, द्वितीय उपाध्यक्ष में मनोज दास, महासचिव में शिवजी प्रसाद कलवार, कोषाध्यक्ष में अनोज रुंगटा, सचिव में प्रेमचन्द्र गोयल व सुशान्त चाचान, सह–कोषाध्यक्ष में निरज अग्रवाल, सहसचिव में नरेश टिवडेवाल निर्विरोध चयनित हुए हैं।वहीं, सहसचिव पद पर अनुप अग्रवाल निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विजयी घोषित हुए हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौतम ने सम्पूर्ण पदाधिकारी तथा कार्यसमिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आपसी सहकार्य के साथ संघ को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।
संघ के विधानअनुसार 12पदाधिकारी होते है।साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष के स्वतः पदाधिकारी के रूप में बने रहने प्रावधान है। प्रमुख निर्वाचन अधिकृत बालमुकुन्द खरेल के अनुसार तृतीय उपाध्यक्ष (रोजगारदाता समिति के संयोजक) का मनोनयन संघ की नई कार्यसमिति की पहली बैठक में होगी।