
रक्सौल। (vor desk )। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सीमावर्ती रक्सौल शहर से प्रतिबंधित नशीली दवा की नेपाल तस्करी करने वाले कुख्यात फरार तस्कर अखिलेश गुप्ता (पिता सुरेश गुप्ता, नागा रोड रक्सौल निवासी) को हरैया पुलिस ने थानाध्यक्ष किशन पासवान के नेतृत्व व रामगढ़वा पुलिस के सहयोग से रामगढ़वा के पीपरपाती गाँव से छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया।
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष श्री पासवान ने देते हुए बताया कि फरार अपराधी एक घर में छुपा हुआ था। गुप्त आसूचना पर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्यवायी करते पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंची व उक्त घर की घेराबंदी कर तलाश करके उसे दबोच लिया। हरैया पुलिस लम्बे समय से फरार ड्रग्स तस्कर की खोज कर रही थी।
गिरफ्तार ड्रग्स धंधेबाज पर प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ कांड संख्या 33/24 दिनांक 28/11/24 धारा 21(बी) /23(बी )/ 24 एनडीपीएस एक्ट एंव कांड संख्या 200/24 दिनांक 09/06/2024 धारा 414 आईपीसी व 21(सी) / 23 (सी ) /29 एनडीपीएस एक्ट ) का अभियुक्त बताया जा रहा है। उक्त मामले में पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।