
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर, रघावता प्रखंड आदापुर में भैरवा टोला, सोनरा टोला ,चैनपुर, हनुमान मंदिर चौक लक्ष्मीपुर पोखरिया, बिशनपुरवा , न्यू बाजार चौक बिशनपुरवा गांव बिशनपुरवा नहर चौक पर राजद द्वारा जन संवाद जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसमें माई-बहन मान योजना को हर घर हर चौक तक पहुंचाने केलिए जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।जिसमे रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता राम बाबू यादव के नेतृत्व में बताया गया कि राजद की सरकार बनी तो माई बहन योजना के तहत ₹2500 प्रत्येक माह खाता में दिया जाएगा।वहीं, 200, यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।प्रत्येक माह पेंशन 400 से बढ़कर 1500 किया जाएगा ।गैस सिलेंडर जो 1000 है उसको सब्सिडी कर 500 600 के करीब किया जाएगा ।जब बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी तो हर क्षेत्र में विकास होगा।पिछले 20 साल से एनडीए गठबंधन की सरकार बिहार में चल रही है। जिसको डबल इंजन की सरकार कहा जा रहा है।यह हर मोर्चे पर फेल है ।जितने भी सरकारी कार्यालय है सब में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । आम लोग परेशान ,तबाह और बर्बाद हो गए है। आये दिन रक्सौल में कहीं मोटरसाइकिल चोरी कहीं घर में चोरी कहीं डकैती कहीं मर्डर हो रहा है। और तो और वर्तमान की सरकार में स्मार्ट मीटर से आम जनता का खून चूसा जा रहा है । इस राज्य में कोई सुनने वाला नहीं है ।महंगाई चरम सीमा पर है ।किराना सामग्री हो या खाद्य पदार्थ हो रिफाइन तेल सरसों तेल डीजल पेट्रोल का वही हाल है।श्री यादव ने लोगों से अपील किया कि एक बार तेजस्वी जी को मौका दीजिए। बिहार में बहार आएगा। नौकरी की भरमार होगी। हर लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि गम्हरिया नहर से लक्ष्मीपुर पोखरिया बिशनपुरवा गम्हरिया कला चौक तक की सड़क बदहाल है।यदि थोड़ी भी लाज शर्म है तो इस रोड को अविलंब तैयार करवाए। इस सड़क पर 10 मिनट के जगह पर एक घंटा लग रहा है। चुनाव से पहले अगर यह रोड नहीं बनता है तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा। मौके पर अवधेश यादव , रविंद्र राम, विंध्याचल शाह, रामू राम, मनोहर शाह , अरुण चौरसिया, बृज यादव , नेता विनोद डीलर, हरे राम शाह, रंजीत यादव, हरे राम, बृज किशोर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।