
रक्सौल।(Vor desk)। शहर के पंकज टॉकीज हॉल में ग्रो जीनियस प्ले स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक समागम का भव्य आयोजन हुआ,जिसमे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर परिषद की उपसभापति पुष्पा देवी , श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के सचिव कैलाश चन्द काबरा, सीमा जागरण मंच के स्टेट कोर्डिनेटर महेश अग्रवाल, डीआरडीओ ब्रजेश ओझा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सोनू काबरा, पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल , संगीता धानोठिया,कपड़ा बैंक की निर्देशिका ज्योतिराज गुप्ता, स्वच्छ रक्सौल अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं ग्रो जीनियस प्ले स्कूल की निर्देशिका शिखारंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया ।

वहीं राष्ट्रगान एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकगण एवं शहर के गणमान्य नागरिकगण समारोह स्थल पहुंच बच्चों की एक से बढ़कर प्रस्तुति का आनंद उठाया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि बच्चों को सद्नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को भी बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सतत् सचेष्ट होना चाहिए। उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है वह इस बात की तस्दीक करता है कि ग्रो जीनियस प्ले स्कूल शहर का सबसे उत्कृष्ट प्ले स्कूल है । उन्होंने सबों का उत्साहवर्धन करते यह भी कहा कि समय -समय पर ऐसे सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का कौशल विकास होता है। कार्यक्रम में ग्रो जीनियस प्ले स्कूल के छात्रों ने लुंगी डांस, राजस्थानी डांस , भांगड़ा, स्टोरी टेलिंग ,योग पर खूब तालियां बटोरी।

वहीं शारदा कला केन्द्र के छात्रों ने सोलो डांस एवं ग्रुप डांस की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मेडल एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। मंच संचालन अदिति एवं प्रार्थना ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिखा रंजन ने कहा की हमारा ध्येय बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही सदाचार के साथ विभिन्न पहलुओं की शिक्षा देना है,ताकि,आगे चल कर वे उत्कृष्ट कर सकें और एक योग्य सफल नागरिक बनने के साथ ही सफल जीवन जी सकें।उन्होंने कहा की इसी कारण हम योग शिक्षा के साथ ही विविध विधाओं की शिक्षा देते हैं और परिवार के साथ रह कर आगे बढ़ने की शिक्षा देते हैं।मौके पर रजनीश प्रियदर्शी,पंकज वर्णवाल,अमित उपाध्याय, आकाश अग्रवाल,अजय कुमार सहित गण मान्य लोग उपस्थित रहे।