Friday, April 11

रक्सौल में तीन आरओबी बनेगा,इसमें विलम्ब के लिए लालू-तेजस्वी दोषी:विधायक प्रमोद सिन्हा

रक्सौल।(Vor desk)। एनडीए सरकार रक्सौल बॉर्डर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।इसी पहल प्रयास के तहत रक्सौल में रेलवे गुमटी संख्या 33, 34 और 18 पर ओवरब्रिज बनेगा।इसकी मंजूरी मिल गई है। इसमें रक्सौल आदापुर गुमटी संख्या 33 रक्सौल मुख्य पथ, रक्सौल भेलाही गुमटी संख्या 34(परेऊवा ढाला) पूर्व प्रस्तावित था।इसके अलावा रक्सौल भेलाही गुमटी संख्या 18 सैनिक रोड पर जोकियारी के पास भी एक ओवरब्रिज बनेगा,ताकि,सैनिक सड़क पर आवाजाही धड़ल्ले हो सके।उक्त बातें क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को कही।उन्होंने कहा कि दो दशकों से फाटक संख्या 33 और 34 पर ओवर ब्रिज की मांग हो रही थी। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2004में इसका शिलान्यास किया था,लेकिन,यह बिना राशि आवंटन के ही शिलान्यास हुआ, इसलिए यह कार्य शुरू ही नहीं हुआ।अगर कुछ राशि उस समय मार्क हो गई रहती,तो,यह आरओबी कब का बन गया होता।शहर को भयंकर जाम और दुर्दशा से नहीं जूझना पड़ता।जब शिलान्यास हुआ, उस समय भी गुमटी पर ट्रैफिक का दबाव था। लेकिन आज स्थिति और भी विकट हो गई है। रोजाना इस रेलवे फाटक पर हजारों वाहनों की लंबी कतार लगती है।स्कूली बच्चे और मरीज सहित देशी विदेशी पर्यटक भी परेशान रहते हैं ।विधायक प्रमोद सिन्हा ने बताया कि इस पुल का निर्माण रेलवे करवाएगी।

उन्होंने कहा कि एनडीए
सरकार जब केंद्र में आई तभी सांसद डा संजय जायसवाल के प्रयास और सदन में आवाज उठाने पर इस आरओबी के लिए तत्कालीन रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 2016 में राशि का आवंटन किया।इसके बाद कार्य प्रगति पर था ।इरकॉन को यह आरओबी बनाना था।तब तक 2017 में कमीशन के लिए तत्कालीन बिहार के महागठबंधन सरकार के उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने हस्तक्षेप किया और फाइल रुकवा दी। टिप्पणी लिख दिया कि आरसीडी के जमीन पर आरओबी का निर्माण नहीं होगा।
जब राज्य में फिर से हमारी सरकार आयी तो हम मामला आगे बढ़ाए,किंतु तेजस्वी की सरकार दुबारा आ गयी और फिर से फाइल कमीशन के लिए रुकवा दी।तेजस्वी यादव के सरकार से निकलने के बाद ही यह कार्य सम्भव हो पाया है।बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कई बाधाएं दूर की।

उन्होंने बताया की क्षेत्रीय सांसद डा संजय जायसवाल ने अथक प्रयास किया, जिससे यह निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल सकी है।
पिछले 9फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बेतिया आना शुभ साबित हुआ।सैलून में सफर के दौरान रेल मंत्री से सांसद ने ओवरब्रिज निर्माण सम्बन्धित बात रखी।उन्होंने माननीय सांसद और मुझे इस कार्य को अतिशिघ्र करवाये जाने सम्बंधित आश्वस्त किया था।रेल मंत्री ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को निर्देश दिया था कि इस मामले को प्राथमिकता दी जाए और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएं।
उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि सबसे बड़ी बात है कि सिर्फ रक्सौल में अब 3 आरओबी का निर्माण होने जा रहा है।इससे रक्सौल सहित सीमा क्षेत्र वासियों को फायदा होगा और क्षेत्र की तरक्की के साथ यातायात सुगम होगा।जाम से मुक्ति मिलेगी। नेपाल के नागरिकों को भी अंतराष्ट्रीय महत्व वाले शहर रक्सौल से भारत के किसी शहर महानगर में आना जाना सुविधाजनक होगा। रक्सौल शहर भी व्यापारिक दृष्टिकोण से और मजबूत होगा।विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि चुनाव से पहले दोनों ओवरब्रिज का शिलान्यास हो जाएगा।
इस मौके पर संगठन जिला रक्सौल के भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष लालबाबु सिंह, जिला महामंत्री अजय पटेल, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, रिंकू पांडेय, दिलीप कुशवाहा, भाजपा नेता राजकिशोर ठाकुर, शिवशंकर पासवान, हीरालाल साह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!