
रक्सौल।(Vor Desk)। पूर्वी चम्पारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार की रात्रि रक्सौल के जाटियाही स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर भूतपूर्व सैनिक राम चंद्र सिंह के पुत्र रमेश सिंह(50 )के हत्या कांड की जांच की।घटनास्थल का जायजा लेने के क्रम में जरूरी पुछ ताछ के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मोतिहारी से रक्सौल आने के क्रम में रामगढ़वा और रक्सौल के विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया और इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए।मौके पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।इस बीच रमेश सिंह हत्याकांड के मामले में बड़े पुत्र ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करने और अग्रतर करवाई की मांग की है।बता दे कि गुरुवार के अहले सुबह रमेश सिंह उनके खेत पर ही गला काट हत्या कर कर दी गई थी और शव को उनके ही टैक्टर के टेलर पर रख हत्यारे फरार हो गए थे।इस मामले को ले कर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है ।वहीं,विभिन्न एंगल से हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है।