
रक्सौल।(Vor desk)।रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड अंतर्गत फाटक संख्या 33 के पास शुक्रवार की देर शाम अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान पूर्वी चम्पारण के छोड़ादानों प्रखंड के जुवाफर गांव निवासी राजिंदर चौधरी के रूप में हुई है।शव को बरामद कर रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।मृतक की पहचान पॉकेट से मिले आधार कार्ड से हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक,उक्त युवक अचानक गिर कर अचेत हो गया। काफी देर वह यू ही पड़ा रहा।इस पर ना तो स्थानीय लोगों ने और ना ही प्रशासन ने संज्ञान लिया।शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर माना गया की उसकी मौत हो चुकी है।
मृतक लाल व ब्लू रंग का टी-शर्ट और ब्लू रंग का जींस पैंट पहन रखा था ।गले में केसरिया रंग का गमछा था। इसकी सूचना जीआरपी, आरपीएफ और डायल 112 को भी दी गई,बावजूद, कोई भी पुलिस टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची,जिससे लोगों में आक्रोश दिखा। रेल ट्रैक के पास पड़े शव को हटाने में कई घंटे लग गए। यह साफ नहीं हो सका है कि युवक की मौत दुर्घटना से हुई या कोई अन्य कारण है।आशंका जताई जा रही है की चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में यह हादसा हुआ हो।पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा की मौत कैसे हुई।