
आदापुर।(Vor desk)। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नकरदेई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल गांव में गुरूवार को छापेमारी कर मादक लाखो मुल्य के पदार्थ स्मैक के साथ एक महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया।पकड़े गए तस्करों की पहचान स्थानीय ग्यासुद्दीन मियां के पुत्र कादिर मियां तथा भवानीपुर बाजार निवासी गणपत यादव की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है।इनको 240 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक,पुलिस को खुफिया इनपुट मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर नेपाल जाने वाले हैं।जिसको लेकर सादे वर्दी में पुलिस बल को लगाया गया।जब दोनो घर से निकल नेपाल जाने वाले सडक को पकडा, तो दोनो को अपने अभिरक्षा में लेकर जांच की गयी।जांच में चिपचिपा सा मादक पदार्थ मिला,जो स्मैक बताया जा रहा है।जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मुल्य 23 लाख से ज्यादा है, दोनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।