
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल बॉर्डर पर कस्टम माल गोदाम रोड स्थित एक टायर रिपेयरिंग की दुकान में आग लगने की घटना से अफरा तफरी मच गई।इस भीषण आगलगी में झुलस कर एक बुजुर्ग हीरा मियां (68)की मौत हो गई।मृतक उक्त फूलने टायर पंचर बनाने और रिसोलिंग का काम करते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों ने बताया की गुरुवार की दोपहर अचानक आगलगी की घटना हुई।बताया गया की टायर में आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली और बेकाबू हो गई।आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। सूत्रों का दावा है कि दुकान में रखे टायर और ज्वलनशील पदार्थों से आग भड़क गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुकान के अंदर से चीख-पुकार सुनाई दी। आग की लपटों के कारण कोई अंदर नहीं जा सका।स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
इस बीच पहुंची पुलिस और फायरबिग्रेड टीम ने आगलगी पर काबू पाने के क्रम में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हीरा मियां का शव बरामद कर लिया है।

बताया गया है की सूचना मिलते ही एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित सक्रिय हो गईं।फायरबिग्रेड, पुलिस और एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। हरैया और रक्सौल थाना की पुलिस की देख रेख में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।जिसमे एक शव बरामद हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए
एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित और एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार भी मेडिकल टीम के साथ पहुंचे। मेडिकल टीम ने शव निकलने पर हीरा मियां के मौत की पुष्टि कर दी,जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।उनका शव बुरी तरह झुलस गया था।

प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा की अवैध निर्माण और उसमें ऐसे असुरक्षित कार्य की जांच होगी ।वैसे इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।रमजान के महीने में इस घटना से सभी मर्माहत हैं।

सोहेल सुरक्षित,दुआ आई काम
एक ओर घर में शाम के इफ्तार की तैयारी थी।इसी बीच ईद की खुशियों की जगह आगलगी के हादसे में हीरा मियां की मौत की खबर आई।वहीं,चर्चा शुरू हो गई की उनका नाती सोहेल(7वर्ष) भी गुम है।हीरा मियां का शव बरामद होने के बाद सोहेल की तलाश शुरू हुई।लोग दुआ करने लगे की वो सुरक्षित हो।लेकिन,दुआ काम आई।सोहेल की तलाश में एक एक ईंट छान ली गई।पुलिस,फायर बिग्रेड टीम लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी रही।इसी बीच सूचना मिली की सोहेल वहां था ही नहीं,बल्कि,वो सुरक्षित है।परिजनो के पास है।उनके रिश्तेदार अब्दुल रउफ उर्फ रवि ने बताया की सोहेल सुरक्षित है।वो दूसरी जगह अपने परिजनो के साथ सुरक्षित था।