Tuesday, April 15

रामगढ़वा बाजार में सामान खरीदने गई युवती की सरेआम चाकू मार कर हत्या,एकतरफा इश्क से जुड़े दिल दहलाने वाले वारदात की जांच में जुटी पुलिस!

रक्सौल।(Vor desk)। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ वाले युग में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है।अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक लड़की को सरेआम चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।साथ हीं हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।मृतका की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नौकठवा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय अंजली कुमारी के रुप में हुई है।चर्चा के मुताबिक,यह घटना एक तरफा प्रेम प्रंसग में हुई है और लड़की के दूर के रिश्तेदार ने इसे इस घटना को अंजाम दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार अंजली कुमारी रामगढ़वा बाजार में कुछ समान खरीदने आई थी।समान खरीदकर वह अपने गांव लौट रही थी।इसी दौरान रामगढ़वा बाजार के मलाही टोला के समीप एक युवक ने अंजली का रास्ता रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया।घटना को अंजाम दे कर युवक फरार हो गया।सूचना है की वह बाइक से फरार हो गया।इधर, चाकू लगते ही अंजली गिर पड़ी।जख्मी अंजली को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।रामगढ़वा थाना की पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह बैरिकेडिंग कर सघन जांच भी कर रही है और आरोपियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी भी कर रही है।इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में घटना घटित होना प्रतित होता है।घटना की जांच की जा रही है।घर के ही लड़के द्वारा घटना किए जाने की जानकारी मिली है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!