
आदापुर।(Vor desk)। बॉर्डर पर इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी तेज हो गई है।इस बीच आदापुर पुलिस टीम ने इंडो नेपाल रोड के बलुआहवा गांव के समीप से करीब डेढ़ किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा था । एसपी स्वर्ण प्रभात के खुफिया इनपुट के आधार पर स्थानीय पुलिस निर्देश दिया,जिसके बाद अभियान में यह सफलता मिली।पकड़े गए तस्कर के पास से 1 किलो 334 ग्राम चरस व एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गिरी टोला निवासी मनोज कुमार गिरी के रूप में हुई है।
इस आशय की पुष्टि थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त ड्रग्स कारोबारी को पुलिस लम्बे अरसे से तलाश रही थी।जो रंगेहाथ तस्करी के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।