
अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद ने किया घोषणा, समिति के नई कमेटी का जल्द ही होगा चुनाव
रक्सौल।(Vor desk)।श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति (रक्सौल) के तत्वाधान में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित हुई।सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं के बीच यह समारोह हर्षोल्लासपूर्वक एक दूसरे को रंग गुलाल लगाने और गीत नृत्य के बीच सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत समिति के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त,अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,उपाध्यक्ष रामजी प्रसाद,अरुण गुप्ता,महासचिव भैरो प्रसाद गुप्ता,सचिव रमेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, अंकेक्षक रवि गुप्ता मीडिया प्रभारी दीपक कुमार के साथ ही कार्यकारणी सदस्य शिव शंकर प्रसाद,शिवजी प्रसाद,हरिपूजन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद,जयप्रकाश प्रसाद,राजीव कुमार,जय प्रकाश प्रसाद ,राजू प्रसाद राजेंद्र प्रसाद,राज कुमार गुप्ता(शिक्षक), मोहन लाल प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन में संरक्षक भरत प्रसाद गुप्ता ने होली पर प्रेम भाईचारा,और मानवता का संदेश देते हुए कहा कि कुरीति ,अशिक्षा,नशा का त्याग करके ही किसी समाज और देश की तरक्की सम्भव हो सकती है।वहीं,अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद ने ने मंच से समिति की नई कमेटी का चुनाव जल्द कराने की घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षा के बूते आज की पीढ़ी हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर लोहा मनवा रही है,जो गर्व का विषय है।


अध्यक्षता शिव पूजन प्रसाद और मंच संचालन राजेश कुमार गुप्ता(शिक्षक)ने किया।इस समारोह में हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वालों को सम्मानित किया गया।बुजुर्ग दंपत्ति का सम्मान अजय प्रसाद,उषा देवी एवं श्री मति सुशीला देवी(पति स्व सुरेन्द्र प्रसाद) को प्रदान किया गया।जबकि,राजनीति क्षेत्र में ज्योति राज गुप्ता(भाजपा महिला जिलाध्यक्ष),मंटू गुप्ता(भाजपा नगर अध्यक्ष),कुंदन कुमार(भाजपा नगर मीडिया प्रभारी),सुशील गुप्ता(भाजपा नगर प्रवक्ता ),रौनक राज(महासचिव, छात्र यूनियन,डीयू) ,सामाजिक क्षेत्र में बिट्टू गुप्ता को प्रदान किया गया।जबकि ,शिक्षा के क्षेत्र में बादल कुमार (न्यायाधीश) ,रिया राज (बीएओ),स्वाती काजल (शिक्षिका),सौरभ राज(शिक्षक),सीमा गुप्ता (एडवोकेट),सन्नी राज(सीए), ई शौर्य राज(डाटा साइंटिस्ट),अमीषा रौनियार(फैशन डिजाइनर) एवं चिकित्सा के क्षेत्र में डा आदित्य गुप्ता,डा अमित रौनियार,डा आरुषि को प्रदान किया गया।मौके पर आयोजित गीत संगीत प्रतियोगिता में शानदार डांस परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों,बच्चियों को भी विभिन्न उपहार दे कर पुरस्कृत किया गया।