
पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगा दी होली की शुभकामनाये
रक्सौल ,पूर्वी चम्पारण।(Vor desk)।नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया बिहार रक्सौल अनुमंडल इकाई के तत्वधान में गुरुवार को वाइ एस रिसोर्ट लक्ष्मीपुर रक्सौल के सभागार में पत्रकार होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ वरीय पत्रकार दीपक अग्निरथ,सोमेश्वर वर्मा,नूतन चंद्र त्रिवेदी,नवीन कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह,अभिषेक किमर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी,धर्मेंद्र दुबे आदि लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगा व गले लग होली की शुभकामनाये दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने की ।श्री कुशवाहा ने आपसी प्रेम ,सदभाव व भाईचारे पूर्वक होली का पर्व मनाने का आग्रह किया । वही सूखा होली खेलने व अश्लील व दुइअर्थी गानों से लोगो को परहेज करने की अपील की । इस मौके पर राजेश केशरीवाल,राहुल चौबे,अर्जुन तिवारी,प्रदीप कुमार,साहिल रजा,सुनील कविराज, संदीप कुमार उर्फ भोला कुमार, नवीनमणी गिरी ,संजय कुशवाहा,मधु गिरी,अशोक यादव, प्रकाश कुमार, रितेश राज,योगेंद्र यादव,तरुष कुमार,जितेंद्र पंडित, प्रत्यूष कुमार,राजेश चौरसिया,पवन कुमार कुशवाहा ,कुंदन कुमार,वरुण कुमार, आदि लोग उपस्थित थे ।