
रक्सौल ।(Vor desk)।पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की माई बहन मान योजना को धरातल पर उतारने के लिए राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के सेनवरिया में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनेगी, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर माई बहन मान योजना को धरातल पर उतारना है। इस योजना से सूबे की सभी महिलाओं के खाते में पच्चीस सौ रुपए मिलेगा और विधवा पेंशन चार सौ से बढ़ाकर पंद्रह सौ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित आम लोगों को कहा कि माई बहन मान योजना तब मिलेगी जब लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। राजद की सरकार ही गरीबों के मान सम्मान की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी थी तो युवाओं को रोजगार मिला था। आज युवा दर दर भटक रहे हैं। हमारी सरकार कृत संकल्पित है कि बिहार में फ्री बिजली देनी है। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। सूबे में नई कंपनी लगाई जाएगी, जिसमें युवा काम करेंगे। कार्यक्रम में राजद नेता अवधेश यादव,सोनू कुमार,एजाजुल हक,विरेंद्र प्रसाद,धर्म राज महतो,मुनि महतो,ओम प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।