Sunday, September 22

लगातार दूसरे दिन भी सटही कारोबारी से लूट,इस बार अपराधियों ने फायरिंग भी की!


रक्सौल।(vor desk)।अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि लगातार दूसरे दिन भी उन्होंने रक्सौल में सटही कारोबारी को निशाना बनाया।इस बार फायरिंग भी की।पिस्टल के बल पर रुपये लुटे और आराम से चलते बने।दो दिनों में यह दूसरी घटना हुई है।इससे पहले शुक्रवार को शहर में अपराधियों ने शहर के मुख्यपथ पर आबकारी थाना के पास सटही कारोबारी को निशाना बनाया था।इस घटना में रामाधार प्रसाद व दीनानाथ प्रसाद के यहां धावा बोल कर आधा दर्जन सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने लाखों की रकम लूट ली थी।

इस मामले में सीसीटीवी खंगाली गई।पुलिस जांच भी कर रही है।डीएसपी संजय कुमार झा ने खुद जांच की।इंस्पेक्टर अभय कुमार भी पहुचे।लेकिन फिलवक्त किसी अपराधी के पकड़े जाने की सूचना नही मिली है।इस मामले में रक्सौल पुलिस द्वारा ब्लॉक रोड निवासी वीर बहादुर महतो के पुत्र दीनानाथ कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 390/2019 भादवी 392 के तहत दर्ज की गई है।दीनानाथ कुमार ने बताया है कि उनके आयुष जेनरल स्टोर से 1 लाख 20 हजार व बगल के रामाधार महतो के आकाश जेनरल स्टोर से 75 हजार रुपये लूट लिया गया।इस दौरान अपराधी आधार कार्ड व एटीएम भी लेते गए।सभी अपराधी 20 से 28 वर्ष की उम्र के थे।वे पिठु बैग और आर्म्स लिए हुए थे।लूट कर स्टेशन रोड की ओर भाग निकले।

इसी बीच शनिवार के अहले सुबह एक अन्य कारोबारी रामबाबू साह को सशस्त्र अपराधियों ने निशाना बनाया।लूट के क्रम में हवाई फायरिंग की गई।सूत्रों व चर्चा के मुताबिक,कुछ अपराधी बाइक से और कुछ पैदल भागने में सफल रहे।चर्चा रही कि अपराधी घटना के क्रम में मोबाइल पर बात करते देखे गए ।बताया गया कि उक्त कारोबारी अपने दुकान आ रहे थे कि घटना घटित हो गई।रुपया का झोला छीन लिया गया।इस मामले में राजकीय रेल पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सरिसवा नदी जलेबिया पेड़ से आश्रम रोड जाने वाले रास्ते के पास उक्त वारदात को अंजाम दिया गया।घटना के क्रम में हो हल्ला भी हुआ।पीड़ित राम बाबू के मुताबिक,घटना सुबह करीब पांच बजे घटित हुई।इस दौरान अचानक चार अपराधियो ने घेर कर माथे पर पिस्टल सटा दिया और रुपये से भरा झोला छीन ले गए।
बताया गया कि इस दौरान राम बाबू के बड़े भाई लाल बाबू भी दुकान जा रहे थे।जिसे आवाज दिया।फिर अपराधियों का पीछा किया गया। इस क्रम में अपराधियो ने दो तीन राउंड हवाई फायरिंग की और चौधरी टोला की ओर भाग निकले।
पीड़ित रामबाबू साह के अनुसार,झोला में 42 हजार रुपये थे। जो लूट लिए गए।
इस मामले को ले कर राजकीय रेल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।सब इंस्पेक्टर ललन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
इधर,सूत्रों व चर्चा के मुताबिक,लूटी गई रकम लाखों में होने की चर्चा है।आम चर्चा में कहा जा रहा है कि दो दिनों में दस लाख से ज्यादा के रकम की लूट हुई है।

आम चर्चा व जानकारों के मुताबिक, रक्सौल के बाटा चौक से कस्टम पुल तक करीब 90 सटही कारोबारी सक्रिय है।जो विदेशी मुद्रा को बदलने और उससे बट्टा कमाने का काम करते हैं।यह सटही काउंटर गुमटी या चौकी पर लगता है।जिसके लिए सरकार ने कोई लाइसेंस जारी नही किया है।बावजूद यह सटही कारोबार का धंधा वर्षो से अनवरत जारी है।देखने वाले यही कहते है कि सड़क पर रुपये की दुकान सजाई गई है।जिसमे नेपाली से भारतीय और भारतीय से नेपाली रुपया में अदला बदली कर रुपया कमाया जाता है।इसमे डॉलर समेत अन्य विदेशी मुद्राओं की अदला बदली भी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!