
रक्सौल।(Vor desk)।भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन जिला उपाध्यक्ष रेणु गुप्ता के परिसर में किया गया ।इस होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दी एवं फूलों की होली खेली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता ने कहा होली प्रेम एवं सद्भावना पर्व है ।यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सभी महिलाएँ संकल्प लेती हैं कि भारत सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और सबके जीवन में खुशियां का रंग भरने का प्रयास करेगी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने कहा है कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके सद्भाव के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर जिला महामंत्री पूनम देवी, उपाध्यक्ष रेणु गुप्ता ,मीरा कुशवाहा, मंत्री संगीता मिश्रा ,प्रिया गुप्ता,
सोशल मीडिया प्रभारी पसटीना तिवारी, अमिता शर्मा ,सीता देवी, स्वेता पूजन ,चंदा श्रीवास्तव ,संध्या सर्राफ, आशा देवी ,नीतु जायसवाल ,पूनम चौरसिया सहित काफ़ी संख्या में महिला उपस्थित रही है।