
रक्सौल।(Vor desk)। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने अपने फेलोशिप कार्यक्रम के तहत लक्ष्मीपुर स्थित रॉयल पैलेस ग्राउंड में पारिवारिक होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में आकर्षक साज-सज्जा, कर्णप्रिय संगीत और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों ने शानदार डांस प्रस्तुत किया, वहीं लायन सदस्यों ने मधुर संगीत का आनंद लिया।
इस आयोजन की पूरी व्यवस्था महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला लायन सदस्यों को सौंपी गई थी। कार्यक्रम में चेयर गेम, बैलून गेम और गाने की प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण रहे।
सभी सदस्यों ने घर से लाए विभिन्न व्यंजनों और मिठाइयों का आनंद लिया। विशेष रूप से, इस होली समारोह में फूलों से होली खेली गई और सांकेतिक रूप से गुलाल लगाया गया। मंच का संचालन लायन प्रियंका सोनी ,लायन शिल्पी भरतीया,और लायन भावना चौहान ने सम्मिलित रूप से प्रभावी ढंग से किया। लायन साइमन रेक्स की इस कार्यक्रम में अहम भूमिका रही।इस मौके पर कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,पूर्व अध्यक्ष लायन शंभु प्रसाद चौरसिया,पूर्व सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन नारायण रुंगटा,लायन गणेश धानोठिया,लायन संजय गुप्ता,लायन बसंत जालान,लायन डॉक्टर राजीव रंजन,लायन अजय हिसारिया,लायन डॉक्टर प्रदीप कुमार,लायन हेमंत अग्रवाल,लायन राजीव रंजन(तारा होंडा),लायन अमित कुमार,लायन हरीश खत्री,लायन पूनम सर्राफ,लायन गीता कुशवाहा,लायन रेणु रूंगटा,लायन सुशीला धानोठिया,लायन ममता गुप्ता,लायन दीपा कुमारी,लायन नीलम हिसारिया,लायन सरिता खत्री की उपस्थिति रही।सभी ने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने का संकल्प लिया और होली की शुभकामनाएं साझा कीं।इस कार्यक्रम में ही क्लब के वर्तमान सचिव लायन बिमल सर्राफ की अनुपस्थिति में लायन पूनम सर्राफ से दोनों के वैवाहिक वर्षगांठ का केक कटवाया गया एवं सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं साथ ही सचिव महोदय के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस आयोजन में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी।