
रक्सौल ।(Vor desk)।शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट रक्सौल के तत्वावधान में श्याम ज्योति महोत्सव कार्यक्रम के तहत लड्डू गोपाल मिलन उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया । इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव कैलाश चन्द काबरा ने इस बात को रेखांकित किया कि फाल्गुन शुदी रंगभरी एकादशी के पावन दिवस पर सभी श्रद्धालु अपने-अपने घरों से लड्डू गोपाल अर्थात भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का भव्य श्रृंगार कर मंदिर में लाते हैं और उनकी पंचोपचार पूजन-अर्चना कर श्री श्याम पाठ एवं भजन कीर्तन होता है तथा रंग-गुलाल बिखेर कर उत्सव मनाते हैं ।इस मौके पर सभी महिला श्रद्धालु पीले रंग की साड़ी पहन इस उत्सव में शामिल होती हैं ।
इस कार्यक्रम के बीच तेरह घंटों का अखंड श्याम ज्योति तथा संगीतमयी भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है ।जिसमें नामचीन भजन गायकों की टीम ने भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी़ पंचायती मंदिर ट्रस्ट के सचिव कैलाश चन्द काबरा , शिव कुमार केशान, रमेश बंसल,राजकुमार अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं गणेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफलीभूत करने में अखिल मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सोनू काबरा , पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल , सचिव संगीता धानोठिया, अनुजा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, सुमन अग्रवाल शिप्रा सिकारिया ,बबीता रूँगटा , संगीता रुंगटा, अनुराधा शर्मा, रचना रुंगटा सुनीता , बबली ज्योति शर्मा खुशबू भरतिया ,मीना भरतिया, शशि अग्रवाल , आभा केशवान, मंजू बजाज, सुनीता, पूजा एवं आरती का उल्लेखनीय योगदान रहा ।