
रक्सौल ।(Vor desk)।शहर के वरिष्ठ नागरिकों की संस्था वरीय नागरिक सेवा मंच ( वंसम) के तत्वावधान में कौड़िहार चौक स्थित मंच के कार्यालय में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखर समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्त , मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह , मंच के संस्थापक सदस्य सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. एस. प्रसाद ,डॉ.आर.पी.सिंह विशेष आमंत्रित राजेश मस्करा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक राजू कुमार कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह, दयाकांत पाण्डेय, विंध्याचल पाण्डेय,बिन्दा महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर होली स्नेह मिलन समारोह का उद्घाटन किया । इस दौरान मंच के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली का त्योहार आपसी प्रेम , भाईचारा व सौहार्द का संदेश दिया । इस मौके पर भरत प्रसाद गुप्त ने होली पर कई गुदगुदाने वाले शेर-ओ-शायरी पढ़ी जिससे मिलन समारोह में उपस्थित सभी सदस्य ठहाके लगाने पर मजबूर हुए साथ ही समाज में विशेष कर युवा पीढ़ी में बढ़ रही अपसंस्कृति पर गहरी चिंता प्रकट की । वहीं इस मौके पर मंच के कई सदस्यों ने होली पर रोचक संस्मरण सुनायें जिसे सभी सदस्यों ने जमकर सराहा । वहीं डॉ एस.प्रसाद ने मंच के ऐसे आयोजन के लिए मुक्त कंठ से सराहा की तथा मंच के सभी सदस्यों का मुफ्त इलाज साथ ही मंच के बैनर तले निकट भविष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने एवं मुफ्त दवा वितरण करने की घोषणा की । इस मौके पर मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में छिन्न-भिन्न होते सामाजिक ताना-बाना में होली जैसे त्योहार की प्रासंगिकता और अधिक बढ़़ गयी है । हमें इस त्योहार के निहितार्थ संदेशों को शिद्दत से आत्मसात करने की जरूरत है । उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि हम सभी वरिष्ठ नागरिक इस बात को शिद्दत से महसूस करते हैं कि समाज में एकजुटता , परस्पर सहयोग , सम्मान एवं शांति की भावना जिसका उत्तरोतर ह्लास हो रहा है उसका रोकथाम ऐसे त्योहार ही कर सकेंगे । कार्यक्रम में डॉ. एस .प्रसाद , भरत प्रसाद गुप्त,विन्दा महतो ,रजनीश प्रियदर्शी, डॉ . राजेन्द्र प्रसाद सिंह, ध्रुव सर्राफ,दयाकांत पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह,राजू कुमार कुशवाहा,विन्धाचल पाण्डेय,राम एकबाल प्रसाद, उपेन्द्र कुशवाहा समेत मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे ।