Saturday, April 19

बाल श्रम के लिए ले जाए जा रहे छह बच्चों को किया गया रेस्क्यू,स्टेशन पर भटक रही एक बच्ची को भी बरामद

रक्सौल ।(Vor desk)।जंक्शन पर मानव तस्करी और बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आरपीएफ निरीक्षक के मार्गदर्शन में एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम,बचपन बचाओ आंदोलन ,स्वच्छ रक्सौल, और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने छह बाल श्रमिक बच्चों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। इन बच्चों को उचित संरक्षण प्रदान करने के लिए बाल कल्याण समिति, मोतिहारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके आदेशानुसार उन्हें बाल गृह, मोतिहारी में रखा गया है।

इस अभियान में स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह, महिला सहयोगी सबरा खातून, आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार और गोपाल सिंह, तथा बचपन बचाओ आंदोलन के. सहायक प्रायोजना पदाधिकारी शिव पूजन कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन से राम विश्वास कुमार की विशेष भूमिका रही।

इसके अतिरिक्त, प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक भटकती हुई नाबालिग बच्ची को भी बचपन बचाओ आंदोलन, चाइल्ड हेल्पलाइन, स्वच्छ रक्सौल, और पुलिस टीम के सहयोग से रेस्क्यू किया गया। उसे उचित सुरक्षा एवं देखभाल के लिए बाल कल्याण समिति, मोतिहारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां समिति के आदेशानुसार उसे बालिका गृह, मोतिहारी में सुरक्षित रखा गया है।

इस दौरान स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अपील किया कि यदि कहीं भी कोई बच्चा लावारिस, असहाय, या बाल श्रम/मानव तस्करी का शिकार दिखे, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आरपीएफ को 182 पर सूचना दें। आपका एक कदम किसी बच्चे का भविष्य संवार सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!