
रक्सौल।(Vor desk)।महिलाओं के बगैर कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है ।बिहार में राजद की सरकार बनी तो हरेक क्षेत्र में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कही। रक्सौल के भेलाही पंचायत अंतर्गत मुसहरवा ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सैकड़ो पढ़ने वाले बच्चियों के बीच कॉपी किताब कलम बांटने के साथ ही उनकी हौसलाफजाई किया।कहा कि बच्चियों को पढ़ाने से ही समाज आगे बढ़ेगा। एक रोटी कम खाईये लेकिन बच्चियों को पढ़ाइए ।सशक्त बनाइए।उन्होंने कहा की आज का युग महिलाओं का है।महिलाएं हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं । पायलट ,सेना की अधिकारी, साइंटिस्ट बन रही है।राजनीति ,समाजसेवा सहित सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं ।उन्होंने कहा की खेल से लेकर पढ़ाई तक हमारे बच्चियों को सरकार से प्रोत्साहन राशि के रूप में सहयोग मिला चाहिए,जब तक कि वह पढ़ना चाहती है। खेलना चाहती है
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि युवाओं के आइकॉन प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनी,तो,माई बहन मान योजना के तहत ₹2500 प्रत्येक परिवार को मिलेगा। दो सौ यूनिट बिजली फ्री होगा। प्रत्येक माह ₹400 पेंशन से बढ़कर 1500 किया जाएगा। गैस सिलेंडर में ₹400 का सब्सिडी दिया जाएगा।
मौके पर ललिता देवी, फूला देवी, संगीता देवी, शीला देवी, कीसमाती देवी, गया देवी, सुनैना देवी, रंजू कुमारी, गीता कुमारी, आरती कुमारी, रीना कुमारी,सहित अन्य महिलाओ को राजद के माई बहन अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर राजद पंचायत अध्यक्ष झूलन पटेल सहित तुलसीराम , आकाश पासवान ,केदार राम ,रवि दास, विश्व दयाल दास, सोना लाल राम, बिजली दास, भुवनेश्वर पासवान, मनीष राम, मुमताज खान, बीकू यादव ,संजय शुक्ला ,अजय राय, परमात्मा यादव आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।