
रक्सौल।(Vor desk)।रक्सौल आईसीपी बाईपास और ओवरब्रिज पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएँ चिंताजनक हैं। युवा रील बनाने या तेज रफ्तार में स्टंट करने के कारण अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं। इसी बीच गुरुवार की देर संध्या फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चार बच्चे आपस में मोटरसाइकिल और स्कूटी भिड़ने से गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया गया की ये बच्चे रेस लगा रहे थे और रील बनाने पहुंचे थे,इसी बीच यह हादसा हुआ।दुर्घटना में बाइक और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
सूचना के बाद स्वच्छ रक्सौल टीम के सदस्य राज कुमार गुप्ता और सुबोध कुमार ने घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। लक्ष्मीपुर स्थित एस आर पी हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया ,जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों में रक्सौल के हाजमा टोला रूपेश कुमार (21 वर्ष) , कटगेनवा के विशाल कुमार (14 वर्ष) , तुमडिया टोला के रोशन कुमार (19 वर्ष) रघुनाथ पुर के नंद कुमार (13 वर्ष) शामिल हैं।इसमें रोशन कुमार की स्थिति काफी गंभीर है वहीं,विशाल और रुपेश की स्थिति भी नाजुक है।