
रक्सौल।(Vor desk)।नेपाल पुलिस ने वीरगंज में तस्करी के 3लाख रुपए मूल्य का पीतल का बर्तन के साथ एक भारतीय युवक को हिरासत में लिया है।पकड़े गए युवक की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के फुलवरिया निवासी नीरज कुमार साह के रूप में हुई है।वह वीरगंज के रानी घाट में अस्थाई रूप से रहता है।इलाका पुलिस कार्यालय ,श्री पुर की टीम ने गुप्त सूचना पर भारत की ओर से नेपाली नंबर के इलोडर गाड़ी पर लाए जा रहे उक्त बर्तन को वीरगंज वार्ड 15लक्षणवा के पास बरामद किया,जिसे वीरगंज कस्टम को सौप दिया गया है।डीएसपी सुबास भट्ट ने बताया की जांच और करवाई की जा रही है।