
अस्पताल उपाधीक्षक ने दिया जरूरी निर्देश
रक्सौल।( Vor desk )।स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एईएस/जेई रोग के रोक थाम हेतु जोर शोर से तैयारी शुरू हो गई है।इसको ले कर बुधवार को जिला वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर राकेश कुमार एवं सत्य नारायण उरांव के नेतृत्व में एक जिलास्तरीय टीम यहां उपलब्ध सुविधा,संसाधन के आंकलन के लिए पहुंची।टीम ने मस्तिष्क ज्वर/चमकी बुखार, पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में बने छह बेड के वातानुकूलित व सुविधायुक्त एईएस/जेई वार्ड की व्यवस्था और सुविधा,संसाधन का गहन आंकलन किया।दवा,उपकरण,बेड की स्थिति आदि की जानकारी जुटाई।इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार उपस्थित रहे।मौके पर जीएनएम हरिनंदन कुमार ,जीएनएम मोहम्मद अरशद,अभय कुमार आदि को आवश्यक निर्देश दिया गया।कहा गया कि एसओपी के अनुसार सभी दवा ,संसाधन और व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करें।ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चमकी को धमकी के नारे के साथ रोग नियंत्रण और त्वरित इलाज के लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी गई है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)