Thursday, April 3

विस्फोटक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार,मची खलबली

रक्सौल।(Vor desk)।नेपाल पुलिस ने अति विस्फोटक पदार्थ की खेप के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से खलबली मच गई है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मकवानपुर जिला के हेतौडा वार्ड19 निवासी अमृत घलान(43) के रूप में हुई है।उसे मंगलवार को मकवानपुर पुलिस टीम ने हेतौडा उप महानगर पालिका वार्ड3 बसा माडी स्थित सड़क में जांच के दौरान एक यात्री बस से पकड़ा गया है।बस बस्तीपुर से हेतौडा जा रही थी।

युवक के पास रखे झोला से 90प्रीमियर32 एम एम एक्सप्लोसिव क्लास 2 अंकित विस्फोटक पदार्थ,नियोजेल901,कैप सेंसेटिव एमुलसन एक्सपलोसिव  सहित कुल सात प्रकार का विस्फोटक लिक्विड रूप में अलग अलग रंग के प्लास्टिक बैग में बरामद हुआ।साथ ही काले टेप लगा उजला,लाल, काला रंग का  तार लगा  इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 33पिस ,बिना तार लगा इलेक्ट्रिक डेटोनेटर14पिस, डेटकोर्ड  वायर अलग अलग साइज का 2पिस बरामद हुआ है।इसकी पुष्टि करते हुए मकवानपुर के एसपी विश्वराज खड़का ने बताया की विस्फोटक कहां से लाया गया और कहां और किस प्रयोजन से ले जाया जा रहा था,इसकी गहन जांच की जा रही है।न्यायालय के आदेश पर युवक को4 दिन के रिमांड पर लिया गया है,जिसमे गहन पुछ ताछ की जायेगी।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!