Saturday, April 12

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल टीम को भागलपुर में लायंस इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट-322ई द्वारा किया गया सम्मानित !

रक्सौल।(Vor desk)।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की टीम को भागलपुर में लायंस इंटरनेशनल,डिस्ट्रिक्ट 322 ई द्वारा सम्मानित किया गया।भागलपुर स्थित क्रिस्टल पैलेस के सभागार में लायनिस्टिक वर्ष 2023-2024 के लिए भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड द्वारा किया था।रक्सौल क्लब को कई पुरस्कार, विभिन्न श्रेणियों के लिए प्राप्त हुए।क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन नारायण रुंगटा एवं क्लब कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन ने समारोह में पुरस्कार हेतु ट्रॉफी प्राप्त किया।निवर्तमान 2023- 2024 सत्र के जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल एवं लायन बबीता अग्रवाल साथ ही वर्तमान जिलापाल लायन गणवंत मल्लिक ने सभी क्लबों को पुरस्कार हेतु ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नंदा,पूर्व जिलापाल लायन देशबंधु गुप्ता,पूर्व जिलापाल लायन बीना गुप्ता,पूर्वावजिलपाल अनुपम सिंघानिया,प्रथम उप जिलापाल संगीता नंदा, निवर्तमान कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतड़ीवाल आदि ने भी पुरस्कार वितरण किया। बेस्ट इमर्जिंग लायन मेंबर का अवॉर्ड वर्तमान अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स एवं वर्तमान सचिव लायन बिमल सर्राफ को मिला।क्लब के सर्वोतम कार्य के लिए पूर्व अध्यक्ष लायन शंभू चौरसिया,पूर्व सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा,वर्तमान कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन को ट्रॉफी मिला।जिलापाल विशेष प्रोत्साहन ट्रॉफी लायन नारायण रुंगटा को मिला।लायंस इंटरनेशनल प्रेसिडेंट प्रशस्ति पत्र कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन को मिला।साथ ही लायनिस्टिक वर्ष 2022-2024 का भी कई श्रेणियों का पुरस्कार ट्रॉफी दिया गया क्लब को जिसमें लायंस इंटरनेशनल प्रेसिडेंट प्रशस्ति पत्र भी क्लब को मिला।जिसकी जानकारी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने प्रेस से साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!