
रक्सौल।(Vor desk)। शहर के पोस्ट ऑफिस के समीप भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में 5 मार्च को अपराह्न तीन बजे से नि: शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत 450 से अधिक लोगों को नि:शुल्क भरपेट भोजन कराया गया । सर्वप्रथम माँ अन्नपूर्णा का भोग लगाकर लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया । परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से बताया कि परिषद सेवा , सहयोग , समर्पण एवं राष्ट्र सेवा के संस्कार के भाव को आत्मसात कर बीते 21 महीने से इस सेवा कार्य में लगी हुई है । गौरतलब है कि परिषद द्वारा नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के माध्यम से सेवा प्रकल्प के तहत आज लगातार बाईसवें महीने समाज के गरीब ,असहाय , जरूरतमंद , दैनिक मजदूर , रिक्शा , ठेला एवं टेंपो चालक के बीच नि:शुल्क भरपेट भोजन वितरित किया गया । परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी एवं सदस्य सुभाष अग्रवाल ने संयुक्त रुप से बताया कि आज की अन्नपूर्णा रसोई सेवा परिषद के सेवा भावी सदस्य के सहयोग से संपन्न हुआ । उन्होंने यह भी कहा कि परिषद के सेवा प्रकल्प के तहत इस मुहिम में हर महीने जरूरतमंदों को लगातार शुद्ध भोजन कर वितरित की जा रही है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि भोजन वितरण स्थल पर पधारें , सेवा दें एवं सहयोग कर जरूरतमंदों के चेहरे की मुस्कान बनें ।परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह ने कहा कि परिषद द्वारा वितरित प्रत्येक महीने के भोजन के मेनू में परिवर्तन कर भोजन परोसा जा रहा है जिसमें आज गर्मा गर्म चावल , दाल , आलू , गोभी एवं मटर की सब्जी एवं तिलौरी रही जिसे लोग पूरे चाव से भोजन ग्रहण किया ।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा देने वालों में नरेश मित्तल , अजय मस्करा , विष्णु मस्करा ,परिषद के सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी,संरक्षक अवधेश सिंह , अजय कुमार , दिनेश प्रसाद,सुभाष अग्रवाल, सुरेश धानोठिया , ध्रुव सर्राफ ,अनिल अग्रवाल ,राम एकबाल प्रसाद, उज्जवल कुमार,भगवती सर्राफ समेत के कई सदस्यों का नाम उल्लेखनीय रहा !