
रेलवे यार्ड से लेकर नेपाली स्टेशन तक के एरिया का डीआरएम ने किया निरीक्षण
रक्सौल।(Vor desk)।
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।बुधवार की दोपहर स्पेशल सैलून से यहां पहुंचने के बाद प्लेटफार्म के उतरी एरिया स्थित रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने नेपाली रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया,जो इन दिनों जीर्ण शीर्ण पड़ा है।निरीक्षण में अधिकारियों से इसके इतिहास और भूगोल से संबंधित जानकारी जुटाई।इसके साथ ही उन्होंने रेलवे गुमटी पर पहुंच कर जायजा लिया ।रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्षेत्र में निर्माण के लिए प्रस्तावित नए वाशिंग पिट के भूमि का भी अवलोकन किया।

इस क्रम में लाइन विस्तार के लिए लाइन नंबर 9 के उतरी क्षेत्र में बने झुग्गी झोपड़ी को हटाने के लिए नोटिस जारी करने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने वाशिंग पिट ,निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज आदि के निरीक्षण के बाद प्लेटफार्म नंबर 3 पर लगे स्पेशल ट्रेन से समस्तीपुर के लिए निकल गए।

जाने से पूर्व पत्रकारों से उन्होंने कहा कि नियमित निरीक्षण के क्रम में यहां पहुंचे हैं,जिसका मकसद यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ यात्री सुविधा का विस्तार है।इसी कड़ी में रक्सौल स्टेशन और रेल यार्ड का निरीक्षण किया।रक्सौल रेलवे यार्ड के विस्तार और सुविधा बढ़ाने पर जोर है,ताकि,रेलवे के जरिए गुड्स आयात निर्यात वृद्धि हो। व्यापारियों की सुविधा के लिए फास्ट सर्विस देने पर जोर है।रेलवे से माल अधिक से अधिक आए जाए,इस पर फोकस है। इसको लेकर रेलवे माल गोदाम और यार्ड को और एक्टिव बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।रेल यात्री परिवहन को बेहतर बनाने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेलवे की प्राथमिकता है।यात्रियों को रेल परिवहन यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।लाइन दोहरीकरण के साथ यार्ड रिमॉडलिंग का भी काम होना है।इसी को लेकर यार्ड का अध्ययन कर रहे थे।स्टेशन डेवलपमेंट के लिए फंड रिलीज हुआ है तो उसको लेकर भी चर्चा हुई।स्टेशन के उतर तरफ प्लेटफार्म का विस्तार नेपाली रेलवे स्टेशन तरफ भी होगा। जिसको लेकर नेपाल रेलवे स्टेशन और उसके भूभाग का निरीक्षण किया गया।बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का रिमॉडलिंग होना है।जिसके तहत स्टेशन के उतर तरफ (तुमडिया टोला )की ओर प्लेटफार्म बनेगा और दोनों तरफ प्रवेश और निकासी द्वार ,टिकट बुकिंग काउंटर,शौचालय लिफ्ट और फुट ओवरब्रिज का निर्माण की योजना है ।स्टेशन के उतर तरफ विस्तार होने से नगर परिषद के वार्ड नंबर 1से वार्ड7यानी तुमड़िया टोला, सुन्दरपुर, डंकन रोड,सहित हरैया, पंटोका, भरतमही,चन्दुली,चिकनी के लोगों को ट्रेन पकड़ने आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।रेल राजस्व में वृद्धि होगी।रोजगार में बढ़ावा होगा।इसके साथ इस अविकसित क्षेत्र का विकास भी होगा।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)