Thursday, April 3

रक्सौल बॉर्डर पर संदिग्ध यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार,एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल जाते वक्त पकड़ा, वीजा था फेल!

रक्सौल।(Vor desk )।भारत- नेपाल सीमा पर एक यूक्रेनी नागरिक को पकड़ा गया है।एसएसबी 47वीं बटालियन की टीम द्वारा मंगलवार की रात्रि रक्सौल से अवैध रूप से सीमा पार नेपाल के वीरगंज जाते वक्त उक्त विदेशी नागरिक को नियंत्रण में लिया गया।जांच में विदेशी नागरिक का भारत के लिए जारी वीजा अवधि खत्म पाया गया,जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।उसकी पहचान यूक्रेनी नागरिक बोरी बांद्रेको के रूप में की गई हैं।जो फिलहाल,भारत के पश्चिम बंगाल के मायापुरी,भक्ति सिद्धांत सरस्वती रोड स्थित निनांचल रोड में रह रहा था।जांच में सामने आया है की वह नेपाल घूमने निकला था। जहां उसकी योजना अपने यूक्रेनी सीम को रोमिंग में एक्टिवेट कर बैंक बैलेंस ट्रांसफर करने और करेंसी चेंज करने की थी।उसने बताया की यूक्रेनी सीम भारत में काम नहीं करता है,इसलिए नेपाल जा रहा था।

इधर,एसएसबी ने यूक्रेनी नागरिक से जरूरी पूछ ताछ के बाद उसे हरैया थाना को सौप दिया है।जहां उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच और अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया की जांच की जा रही है की भारत में कब से और किस प्रयोजन से रह रहा था।नेपाल क्यों जा रहा था।उसके दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है।सूत्रों ने बताया की उसका पासपोर्ट भी एक्सपायर हो गया है।वहीं,वीजा की अवधि पिछले वर्ष ही समाप्त हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!