Friday, April 4

रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का होगा निर्माण, विधानसभा में बिहार बजट में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की घोषणा से क्षेत्र में हर्ष !

भूमि अधिग्रहण के लिए 211 करोड़ का आवंटन

139 एकड़ भूमि का हो रहा अधिग्रहण

हवाई सेवा चालू होने से भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक रिश्ते और होंगे सुदृढ़

रक्सौल ।(Vor desk)। सामरिक व व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीमाई शहर रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा।
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उपमुख्य मंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बजट पेश करते हुए इसकी विधिवत घोषणा की।
वर्ष 1962 में भारत व चीन युद्ध के समय यहां एयरपोर्ट की स्थापना हुई थी। जिस एयरपोर्ट से कलिंगा एवं बुद्धा नामक विमान पटना और भागलपुर के लिए उड़ान भरने लगा था। लेकिन मात्र साल भर के बाद ही उस उड़ान को बंद कर दिया गया। तबसे यह एयरपोर्ट वीरान पड़ा हुआ था।हालाकि,अब इस एयरपोर्ट को चालू करने की कवायद तेज हुई है। संसद में मामला उठने और जन आवाज बुलंद होने से उड़ान योजना के तहत इसके संचालन के लिए जरूरी पहल हो रही है। हाल ही में 11फरवरी एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टेक्निकल टीम ने यहां पहुंच कर जायजा लिया था।

भूमि अधिग्रहण के लिए 211 करोड़ का आवंटन

रक्सौल हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित कर यहां से उड़ान चालू कराने के लिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के लिए केन्द्र सरकार के वित्त विभाग ने 211 करोड़ की राशि का आवंटन भी हो गया है।

139 एकड़ अतिरिक्त भूमि का चल रहा अधिग्रहण प्रक्रिया

रक्सौल एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल 213 एकड़ भूमि में है। इनमें 153 एकड़ भूमि में वर्तमान में रनवे है। इसके अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया चल रहा है। जिसके लिए प्रखंड के भरतमही, एकडेरवा, सिंहपुर, सिसवा, चिकनी और चंदुली नामक छह गांवों के भूमि को चिन्हित किया गया है। जिसमें चिकनी और चंदुली मौजा गांव के भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। तिलावे नदी के समीप चिकनी और चंदुली मौजा में 121 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए अंचल प्रशासन ने 250 रैयतों के 213 एकड़ भूमि का दाखिल खारिज किया है।

250 करोड़ का मिला था पीएम पैकेज

रक्सौल एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए वर्ष 2015 में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम पैकेज के माध्यम से 250 करोड़ का आवंटन मिला था।

कहते है लोग


संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता,सीमा जागरण मंच के प्रदेश संयोजक महेश अग्रवाल,चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक शिव पूजन प्रसाद,भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भैरव गुप्ता,पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार उर्फ पप्पू जी,लोजपा (आर )के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पांडेय उर्फ लोहा पांडेय ,सोशल एक्टिविस्ट स्वयं भू शलभ,मीडिया फॉर बोर्डर हार्मोनी संगठन के राजेश केशरीवाल,अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,लायंस क्लब के अध्यक्ष साइमन रेक्स,सचिव विमल सर्राफ,कपड़ा बैंक की निर्देशिका ज्योति राज,भाजपा नेता गुड्डू सिंह,मनीष दुबे,अनुज कुमार,कमलेश कुमार,पार्षद रवि गुप्ता,सोनू गुप्ता आदि ने रक्सौल हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की बजटीय प्रावधान किये जाने के राज्य सरकार के कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे सीमाई इलाके के साथ भारत और नेपाल के बीच सदियों से चले आ रहे बेटी रोटी के रिश्ते के साथ व्यापारी संबंध और प्रगाढ़ व सुदृढ़ होंगे।

कहते है सांसद


सांसद डॉ संजय जायसवाल का कहना है बिहार सरकार द्वारा रक्सौल हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की बजटीय प्रावधान किये जाने से सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ नेपाल के लोगों को हवाई यात्रा करने में आसानी होगी। साथ ही भारत व नेपाल के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे।

कहते है विधायक


विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार द्वारा रक्सौल हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की घोषणा का स्वागत करते हुए सीएम एवं वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। तथा कहा है इससे सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ नेपाल के लोगों को भी लाभ मिलेगा।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!