
विदेशी नागरिक ने पुलिस को जताया आभार,आम जनों में पुलिस की हो रही तारीफ
रक्सौल।(Vor desk)।भारत नेपाल सीमावर्ती रक्सौल अनुमंडल के हरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक 26 वर्षीय स्वीटजरलैंड नागरिक नहर किनारे लावारिस स्थिति कार में सोया मिला। इसकी सूचना पर हरपुर थाना अध्यक्ष किशन कुमार के द्वारा त्वरित मौके पर पहुंचे स्विट्जरलैंड निवासी को मदद कर आदापुर स्टेशन पहुंचाया गया,जहां से वो गंतव्य के लिए रवाना हुआ।पुलिस की मदद और सुरक्षा मिलने पर विदेशी नागरिक ने पूर्वी चंपारण पुलिस के प्रति आभार जताया,वहीं,आम लोग पुलिस टीम की इस मानवीय कदम की सराहना कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विट्जरलैंड निवासी को बीते रविवार को नेपाल जाने के क्रम में देर संध्या होने से नेपाल भंसार पर इंट्री नही मिली तो स्विट्जरलैंड नागरिक अपने पास पैसे की कमी देखते हुए रक्सौल किसी होटल या लॉज में नही ठहरा ।रात होते देख सुनसान इलाके हरपुर थाना क्षेत्र के चिकनी में नहर किनारे अपनी चार चक्का वाहन खड़ी कर सो गया।जिसकी सूचना हरपुर थाना को प्राप्त हुई ।त्वरित तौर पर किसी आशंका के मद्देनजर जांच की गई,तो,विदेशी नागरिक के मजबूरी की कहानी सामने आई।
थानाध्यक्ष हरपुर किशन कुमार के द्वारा सत्यापन करते हुए ब्रुगीमान नामक स्विट्जरलैंड नागरिक के रूप में उसकी पहचान की गई।स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान के पास पासपोर्ट एवं बीजा मौजूद था।जिसके बाद हरपुर पुलिस द्वारा मदद की पहल हुई।

हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया बीते रविवार को नेपाल जा रहे स्विट्जरलैंड नागरिक को देर सांध्या होने से भन्सार बंद हो जाने के कारण नेपाल में एंट्री नहीं मिला ।पैसा की कमी से उसे होटल या लॉज में जगह नहीं मिल सकी। ऐसे में वो अपने ही वाहन(कार) में हरपुर थाना क्षेत्र के नहर के किनारे लगा सो गया। जिसकी सूचना मिलते ही हरपुर थाना के द्वारा सत्यापन किया गया और आदापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया।जिसके बाद स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान अपने गंतव्य स्थान पर जा सके।
स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान ने कहाँ मोतिहारी पुलिस बहुत अच्छी है मुझे सहयोग किया इसके लिए धन्यवाद !वही मोतीहारी पुलिस को कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए कहा की सदैव लोगों को मदद के लिए तैयार दिखती है।