
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल से हावड़ा से जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस सोमवार को बड़े दुर्घटना का शिकार होने से बच गई।रक्सौल सुगौली रेल खंड के भेलाही जाने वाली गुमटी संख्या 18(जोकियारी )के पास गुमटी बन्द होने से अवैध रूप से ट्रैक पार कर रहे एक बाइक सवार की लापरवाही ने हादसे आमंत्रण दे दिया था।मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से अपने नीयत समय पर सुगौली की ओर जा रही थी।ट्रेन को नजदीक आते देख वह भाग निकला,क्योंकि,बाइक रेल ट्रैक में फंस गई थी।इस वाक्या को ट्रेन चालक ने देख लिया था और अचानक से इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। चालक के सूझ बुझ से दुर्घटना टल गई।यात्री सुरक्षित हो गए।मगर बाइक इंजन के चपेट में आ गया,हालाकि,बड़ी क्षति नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि इमरजेंसी ब्रेक नहीं लिया जाता तो,मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो सकती थी और यदि बड़ा हादसा होता तो यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती।
ड्राइवर ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सैकड़ों पैसेंजरों की जान बचा ली।

प्रत्यदर्शियों ने बताया की एक बाइक रेल ट्रैक में फंसी थी।उसका चालक भाग कर जान बचाने में सफल रहा।निकट में ही दूसरी बाइक रेल ट्रैक के बिल्कुल करीब खड़ी पाई गई,जिसके बारे में कहा जा रहा है की उस पर तीन स्कूली बच्चे सवार थे।उसमें एक छात्र बाइक निकालने में सहयोग को बढ़ा,लेकिन,विपरीत हालत को देख कर बाइक सवार छात्र छात्रा वहां से हट गए।ऐसे में बड़ी अनहोनी टल गई।
बताते हैं कि रक्सौल के घोड़ासहन नहर के पास रेलवे फाटक बंद होने के कारण एक युवक जल्दबाजी में फाटक के बगल से रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था।इसी दौरान उसकी बाइक ट्रैक के बीच में ही फंस गई। युवक बाइक निकालने की कोशिश में लगा रहा, लेकिन तब तक ट्रेन बहुत करीब आ गई। नतीजतन युवक को बाइक छोड़ कर भागना पड़ा। ट्रेन के रुकते ही युवक फिर से वहां पहुंच गया।चूंकि ट्रेन की गति काफी तेज थी, इसलिए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी बाइक चपेट में आ गया। उसके बाद ट्रेन के चालक ने तुरंत रेलवे लाइन से बाइक को हटवाया और आरपीएफ को घटना के संबंध में जानकारी दी।
इस संबंध में रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि घटना के संबंध में ट्रेन के लोकपायलट (चालक)का फोन आया तो आननफानन में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिर आरपीएफ की टीम ने भीड़ को हटाया और बाइक को जब्त कर लिया। घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।