
रक्सौल।(Vor desk)। राजद द्वारा जन संवाद जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्सौल अनुमंडल के आदापुर प्रखंड के चैनपुर में युवा नेता अवधेश यादव के दरवाजे पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा घोषित माई बहन योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।महागठबंधन नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने बताया की प्रदेश में राजद की सरकार बनी तो माई-बहन मान योजना के तहत प्रत्येक माह ₹2500 सभी माता बहनों को प्रदान किया जाएगा। 200 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी।पेंशन राशि प्रत्येक माह ₹400 से बढ़ाकर₹1500 किया जाएगा ।लाखों पढ़े लिखे युवाओं युवतियों को नौकरी रोजगार दिया जाएगा।उन्होंने अपील किया कि राजद को एक बार मौका दें।बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार बनाएं।चुनाव में 5 साल के लिए आप लोग जनादेश दीजिए।ताकि बिहार से हत्या ,अपराध बंद हो।विकास करने वाली सरकार बने और देश के अग्रणी राज्यों में बिहार शामिल हो। मौके पर राजद के राहुल बैठा, नागा राय, राजेश शाह ,भूलंदर कुमार, अतुलाह अंसारी ,चंदा देवी, शिवकली देवी ,शैली देवी, मनोरमा देवी,अंबिका ठाकुर, कमलेश यादव संतोष कुमार मोहम्मद सरफराज खान आदि उपस्थित थे।