
रक्सौल।(Vor desk)। बिहार में शराबबंदी के बाद अल्टरनेटिव नशा का कारोबार बढ़ चला है। इसमे होमियाोपैथी और एलोपैथी दवाओं का प्रयोग भी नशा के लिए धड़ल्ले से किया जा रहा है।इस बीच पुलिस टीम ने भारत नेपाल सीमावर्ती रक्सौल शहर में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवा के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश कर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए एक महिला तस्कर को प्रतिबंधित ऑनरेक्स कफ सिरप की 128 बोतलें और नेट्जकेयर(10एमजी )की 2100 नशीली टैबलेट बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल पुलिस ने कार्रवाई की और प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ महिला को धर दबोचा।महिला की पहचान आश्रम रोड निवासी गुड़िया देवी के रूप में हुई है।उसे आश्रम रोड से दबोचा गया।

बता दें कि नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में सूखे नशे का कारोबार फल फूल रहा है।खास कर रक्सौल के आश्रम रोड, गांधी नगर,इस्लामपुर,अहिरवा टोला ,डंकन रोड ,स्टेशन रोड आदि इलाका इस धंधे का गढ़ बन चला है।हालांकि पुलिस इलाके में सघन अभियान चलाकर धंधेबाजों को पकड़ती भी है लेकिन धंधेबाज अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने आज महिला तस्कर को पकड़ा है। जिससे यह पता चलता है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)