
रक्सौल ।(Vor desk)। रक्सौल स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में गुरुवार को खेल प्रशिक्षक की निगरानी में आगामी 6 और7मार्च को आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के तहत अलग-अलग खेलों के लिए टीम का गठन किया गया। एस.एस.बी रक्सौल के चार पुरुष तथा दो महिलाएं जवान प्रशिक्षक को की निगरानी में छात्र- छात्राओं को निरंतर अलग-अलग खेलों का अभ्यास कराया जा रहा है और शारिरिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं।

कड़ी धूप को देखते हुए प्रशिक्षण का समय 11:00 बजे पूर्वाहन की जगह 8:30 बजे सुबह कर दिया गया है। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागी छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डॉ संत साह,खेल पदाधिकारी डॉ शफ़ीउल्लाह,डॉ सुनीता कुमारी, डॉ प्रेम प्रकाश,डॉ ओम प्रकाश, डॉ इंद्रभूषण कुमार,डॉ काजल कुमार,डॉ हजारी प्रसाद,डॉ प्रकाश चंद्र,डॉ कृष्णा कुमार सिंह,शर्मा जी बड़ा बाबू,कुमार अमित एकाउंट,रोहित कुमार, उज्जव कुमार,संतोष कुमार,नीरज कुमार,शशि भूषण तिवारी,उदय प्रकाश,विवेक कुशवाहा,रणधीर कुमार,संजीत कुशवाहा, सुनील सिंहा,राहुल राउत,चंचल गुप्ता सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।