Tuesday, April 22

कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार का हुआ तबादला,नए कार्यपालक पदाधिकारी बने राज कुमार कुशवाहा!

रक्सौल।(Vor desk) । रक्सौल नगर परिषद में चल रहे सियासी उठा पटक के बीच नगर विकास विभाग ने रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा. मनीष कुमार का स्थानांतरण कर दिया है।उनकी जगह रक्सौल नगर परिषद में राज कुमार कुशवाहा को कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।वे पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं।श्री कुशवाहा नगर पंचायत ,सिंहेश्वर में पदस्थापित थे।जबकि,डा मनीष कुमार को नगर पंचायत ,गिरियक में तबादला किया गया है।

बता दे कि रक्सौल में जून 2024 में डा मनीष कुमार की दूसरी बार पदस्थापना हुई थी।जिसके बाद इस पर विधान परिषद में सवाल भी खड़े किए गए थे।इस बीच मात्र आठ माह में ही उनका तबादला हो गया है।जिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है।इससे पहले उन्हें जुलाई2022में यहां पदस्थापित किया गया था।जून2023 में उनका तबादला हिसुवा (नवादा)कर दिया गया था।

एक ओर रक्सौल नगर परिषद में जारी खेमेबाजी के बीच पार्षदों के एक समूह में उनके तबादले से मायूसी है,वहीं,विरोध में लगा समूह खुश दिख रहा है।इस बीच,सामाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा की कम समय में बारंबार हो रहे तबादला के खेल से विकास प्रभावित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!