
रक्सौल ।(Vor desk)।इंडो नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी तेज हो गई है।इसी क्रम में अलग अलग अभियान में रक्सौल और सुगौली से गांजा और चरस की खेप बरामद की गई है।
पूर्वी चंपारण पुलिस एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रक्सौल थाना क्षेत्र से 45.354 किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।तस्कर की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के सेमरा पखनहिया निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 14 लाख रुपए है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि रक्सौल पुलिस टीम ने आईसीपी बाईपास रोड स्थित बिजली पावर हाउस के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका। लाल रंग के कार की तलाशी में 45.354 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।
सुगौली से रक्सौल निवासी तस्कर मादक पदार्थ और हथियार के साथ धराया

पुलिस अभियान में सुगौली में मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े आरोपी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान रक्सौल के नागा रोड निवासी पीयूष कुमार के रूप में हुई है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने जारी प्रेस नोट में बताया है कि 24फरवरी को सुगौली में हिमांशु स्वीट्स कॉर्नर के पास चरस की खरीद बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गई थी।इस दौरान ब्लू रंग के एक बैग से 6.5 किलोग्राम चरस बरामद हुआ था
जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।इस दौरान आरोपी बैग छोड़ कर भाग निकलने में सफल रहा। जांच के बाद सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार को छापेमारी का आदेश दिया गया।इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है ।एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।उस पर यूपी और रक्सौल में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि मोतिहारी पुलिस जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस का लक्ष्य नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करना है।