
रक्सौल।(Vor desk)।बीजेपी रक्सौल जिला महिला मोर्चा की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष ज्योतिराज गुप्ता के नेतृत्व में हुई।पार्टी के जिला मंत्री संध्या सर्राफ के आवास पर हुई बैठक में पीएम मोदी द्वारा “मन की बात” में किए गए आह्वान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि आगामी 8 मार्च एवं 9 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी महिला मुखिया के दरवाजे पर जाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा एवं सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी जायेगी। जिसमें सरकार द्वारा गरीब, किसान, युवा एवं महिलाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी एवं नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने “मन की बात” की 119 वीं संस्करण में महिलाओं को आगे आने एवं महिलाओं को सम्मान देने की बात कही।उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है।महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी जी के सोशल मीडिया अकाउंट को महिलाएं ही सँभालेंगी। इस कार्यक्रम की प्रभारी महामंत्री पूनम गुप्ता एवं सह प्रभारी कोषाध्यक्ष अमृता शर्मा को बनाया गया है।इस कार्यक्रम में महामन्त्री पूनम देवी, जिला मंत्री एवं महिला मोर्चा जिला प्रभारी अनुराधा शर्मा,उपाध्यक्ष रेनू गुप्ता,मीतू गुप्ता,मीरा कुशवाहा ,मंत्री संध्या सर्राफ ,संगीता मिश्रा,कोषाध्यक्ष अमृताशर्मा ,जिला मंत्री अंशू सिंह, मन की बात कार्यक्रम प्रभारी प्रिया गुप्ता , सुसमा देवी, कविता कुशवाहा, सोशल मीडिया प्रभारी पार्वती तिवारी, चंपा देवी ,गीता देवी,सोनम सर्राफ उपस्थित थे।