
संत माइकल इंग्लिश स्कूल में रविवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित!
रक्सौल ।(Vor desk)।शहर के बाइपास रोड में स्थित का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य सत्यजीत मुरारी दास की अध्यक्षता में हुई।कार्यक्रम की शुरूआत अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली, एसआरपी मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार, राजद नेता सुरेश यादव, प्रो. डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता, डॉ. हरेन्द्र हिमकर, डॉ. प्रहस्त कुमार, डॉ. चंद्रमा सिंह, डॉ. एन अख्तर, अरूण कुमार गुप्ता सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप मंत्र के साथ दीप जलाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके बाद स्कूली छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना के माध्यम से पारंपरिक रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान क्रम के हिसाब से सामाजिक कुरितियों को दर्शाते हुए कई तरह के कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये, जिसे वहां उपस्थित सभी लोगों ने खुब सराहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि बच्चों को उनकी रूची के अनुसार आगे बढ़ने में अभिभावक को मदद करनी चाहिए। बच्चों को कभी किसी बात को लेकर दबाब नहीं बनाना चाहिए। कोशिश यह होनी चाहिए कि बच्चा जिस क्षेत्र में अच्छा कर रहा है, उसको उस क्षेत्र में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया जाए।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बच्चों को अच्छा इंसान बनाने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर बच्चा डॉक्टर बने, इंनजीनियर बनें लेकिन यह जरूरी है कि बच्चा अच्छा इंसान जरूर बने। इधर, कार्यक्रम के दौरान नीट और जेई परीक्षा के तनाव को लेकर अभिभावक और बच्चों के बीच संवाद का आभाव होने से हो रही घटनाओं पर भी लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने खुब सराहा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि हर बच्चा स्पेशल है। उसके अंदर की खुबी को पहचान कर उसको निखारने की आवश्यकता है। हमारी टीम इसी पर काम करती है। बच्चें की क्षमता के अनुसार, उसके विकास के लिए विद्यालय काम करता है।धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन अरूण कुमार सिंह ने किया। वहीं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।