
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में क्रीड़ा -कार्यक्रम की तैयारी अपने तेजी से जारी है। अभी तक लगभग 80 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभागीगण के रुप में पंजीकृत हो चुके हैं। यद्यपि पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 तक है।
क्रीड़ा प्रभारी ड़ाॅ शफिउल्लाह के निर्देशन में अलग-अलग खेलों के लिए टीम चयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुका है। खेल संस्कृति के उन्नयन के लिए प्राचार्य प्रो. (ड़ाॅ) सन्त साह ने सशस्त्र सीमा बल(चिकनी) के उप कमांडेंट दीपक कृष्ण को ज्ञापन सौंपा जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।
उप कमांडेंट ने इसे प्राथमिकता देते हुए सभी बातों पर गंभीरता से विचार किया।प्रशिक्षण – कार्य महाविद्यालय परिसर में दिनांक 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ होगा।
इसके लिए उप कमांडेन्ट, सशस्त्र सीमा बल द्वारा विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया है।