
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल के स्टेशन रोड स्थित पार्क में रक्सौल प्रेस क्लब की बैठक रविवार को पत्रकार अनिल कुमार के अध्यक्षता में आहूत हुई। इस बैठक में पत्रकारों ने समवेत स्वर में पत्रकारो के विभिन्न हित रक्षक कार्यो को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया ।इस दौरान कहा गया की ग्रामीण पत्रकारों को संवाद संकलन के दौरान विभिन्न समस्याओं का समाना करना पड़ता है। और उनके ऊपर जानलेवा हमले होते रहे है। फलतः क्लब के सभी सदस्यों का सामूहिक जीवन बीमा कराने की अपरिहार्यता महसूस की गई ।साथ ही सांगठनिक पुनः गठन के दौरान 21 सदस्यीय कमिटी में सभी पत्रकारों के बीच से चयनित पत्रकारों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। इस क्लब में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और वेब जर्नलिस्ट पत्रकारों को सम्मानित दर्जा देने का संकल्प व्यक्त किया गया। वही संवाद संकलन के दौरान शासन प्रशासन द्वारा पत्रकारों को सम्मानित तरीके से संवाद साझा करने के लिए बेहतर समन्वय बनाने एवं अनुमंडल स्तरीय पत्रकारों को संस्थागत पहचान पत्र मुहैया कराने के साथ ही होली मिलन समारोह को पारंपरिक अंदाज में बेहतर तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर एम राम , डीएन कुशवाहा, दीपक अग्निरथ, लव कुमार चौबे, राजेश केशरीवाल, ,गणेश मस्करा, प्रकाश कुमार, रवि कुमार, मेराज आलम, विजय कुमार, अमलेश कुमार, मो सैफुल्लाह सहित कई पत्रकार मौजूद थे।