
रक्सौल।(Vor desk)।स्वच्छ रक्सौल संस्था ने रक्सौल आईसीपी बाईपास रोड के समीप एक अज्ञात बुजुर्ग महिला को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। पूर्व सरपंच नीतीश सिंह की सूचना पर यह कार्रवाई की गई, जिसके बाद महिला को सुरक्षित माहेर ममता निवास में रखा गया है।
यह बुजुर्ग महिला लगभग 70 वर्ष की हैं और वर्तमान में अपना नाम-पता बताने में असमर्थ हैं। उन्होंने साड़ी, शाल और स्वेटर पहन रखा है। उनकी मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर देखभाल और संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया की इस कार्य में महिला सहयोगी साबारा खातून का सहयोग रहा ।उन्होंने अपील किया की जो व्यक्ति इस महिला को पहचानता हो या इनके परिवार से संबंधित कोई जानकारी रखता हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें, ताकि इन्हें शीघ्र ही उनके परिजनों तक पहुँचाया जा सके l