रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र शर्मा ने राज्य स्तरीय सतर्कता और विधि व्यवस्था के मद्देनजर रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूजा आयोजक पूजा पंडालों में प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने अपील किया कि रक्सौलवासी शांति सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाएं।
इस क्रम में उन्होंने शहर के कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में निरीक्षण किया। सभी व्यवस्था दुरुस्त पाया।उनकी खास नजर पूरे जिले में चर्चित कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर थी।उन्हें बताया गया कि साठ फिट का रावण का पुतला बन रहा है।यूपी के कारीगर इसमे जूटे हैं ।इसको ले कर खुद से अधिकारी द्वय ने पूजा आयोजकों के साथ स्थलग निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।ताकि,आम जनो व श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो सके।पूजा कमिटि के संरक्षक ई० जितेन्द्र कुमार और पूजा के अध्यक्ष अनीश कुशवाहा से व्यवस्था के बाबत आश्वस्त किया।उन्होंने डीएसपी संजय कुमार झा को भी आवश्यक निर्देश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा आयोजको को स्पष्ट कहा कि पंडालों में डीजे व अश्लील गीत बजाने वालों के बारे में अगर कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो उस पूजा समिति के लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने सभी पूजा पंडालों में आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे का भी उपयोग करने का निर्देश दिया।
एसपी उपेंद्र शर्मा ने इस दौरान कहा कि दुर्गा पूजा समिति वालों को प्रशासन के द्वारा लाइसेंस दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सजग व मुस्तैद है।रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार को निर्देशित किया गया है कि पुजा पंडाल के प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर निगरानी रखी जाए। गेट पर तैनात पुलिसकर्मी पूर्ण रूप से पैनी नजर रखेंगे। साथ ही शक होने पर गहन जांच की जायेगी।बॉर्डर पर भी नेपाल पुलिस व एसएसबी के साथ सँयुक्त अभियान व निगरानी जारी है।
बता दे कि इस बार दुर्गा पूजा को लेकर रक्सौल पुलिस प्रशासन एक्टिव दिख रही है।किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए एलर्ट मोड में है। ऐसे में लगातार पुलिस इन पंडालों का जायजा ले रही है।इस दौरान पुलिस पूजा पंडालो मे अग्निशमन यंत्र की भी जांच, मेले मे भीड को नियंत्रण करने के लिय उपाय की भी जांच पडताल की गयी. सभी पंडालो मे प्रवेश-निकास के अलावे आपातकालीन द्वार भी बनाने के निर्देश दिये गये हैं ।लगातार रक्सौल एसडीओ अमित कुमार खुद से पंडालों में घूम रहे हैं।और विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग में जुटे हुए हैं।डीसीएलआर मनीष कुमार,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शब्बीर आलम,बीडीओ कुमार प्रशांत आदि भी इसमे सक्रिय योगदान दे रहे हैं।