
रक्सौल।(Vor desk)। रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के सर्जन डॉक्टर उस समय सकते में आ गए,जब बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए पहुंची एक महिला के पेट में ट्यूमर का पता लगा।मरीज ऑपरेशन थियेटर में थी।इस कारण खलबली मच गई।तुरंत डॉक्टरों की टीम ने परिजनों को सूचित किया ।परिजन भी ट्यूमर होने की बात से अनभिज्ञ थे।उनके द्वारा सहमति देने के बाद सर्जन डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया और ट्यूमर निकाल दिया।
मामला बुधवार शाम की है।मिली जानकारी के मुताबिक,अस्पताल में बंध्याकरण आपरेशन किया जा रहा था।क्रमिक तौर पर रक्सौल के मौजे निवासी क्षमा देवी(30) को बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन टेबल पर लाया गया।जब महिला को ऑपरेशन टेबल पर लाया गया और आपरेशन शुरू हुआ तो पेट में ट्यूमर का पता लगा।इसके बाद आनन फानन में ट्यूमर को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू हुआ।करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान उक्त महिला के पेट में 3 किलो का ट्यूमर निकाला गया।साथ ही बंध्याकरण भी किया गया।जो सफल रहा।ऑपरेशन करने वाली टीम में मेडिकल ऑफिसर सह सर्जन डॉ विजय कुमार और डॉ विकाश कुमार के नेतृत्व में जीएनएम मोहम्मद अरशद,अमरजीत वर्मा शामिल रहे। महिला कि स्थिति सामान्य है।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन ने बताया की अनुमंडल अस्पताल में यह पहला और दुर्लभ मामला है,जिसमे बंध्याकरण के दौरान पेट से ट्यूमर निकाला गया।ऑपरेन शत प्रतिशत सफल रहा।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)