Monday, April 7

कुंभ मेला को ले कर रक्सौल स्टेशन पर किए गए विशेष व्यवस्था का डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश!

रक्सौल।(Vor desk)। प्रयाग राज कुंभ मेला को ले कर पूर्व मध्य रेलवे ने ने रक्सौल सहित विभिन्न स्टेशनों पर विशेष नागरिक सुविधा की व्यवस्था की है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को यहां पहुंच कर इसका जायजा लिया।सीतामढ़ी से यहां पहुंचने के बाद विशेष सैलून से पहुंचने के बाद उन्होंने रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया और जरूरी निर्देश दिए। रक्सौल पहुंचने पर प्लेट फॉर्म संख्या 2 पर उतरते ही स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ दे कर उनका स्वागत किया।इस क्रम में डीआरएम ने कुंभ मेला की सुविधा और प्रबंध के साथ ही स्टेशन के टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, वेटिंग एरिया, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।उन्होंने यहां बन रहे नए फुट ओवर ब्रिज और लिफ्ट सिस्टम की भी जानकारी ली।क्राउड मैनेजमेंट का अवलोकन भी किया और संकेत दिया की व्यवस्था ठीक है।
उन्होंने बताया कि कुंभ स्नान को देखते हुए रेलवे ने रक्सौल से पिछले 10 दिनों में प्रयागराज के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है।जरूरत के अनुसार अन्य विशेष ट्रेनों का परिचालन भी होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां स्टेशन पर पंडाल बनाया गया है,जहां तीर्थ यात्रियों को आराम करने,इंतजार करने ,ठहरने की सुविधा है। पंडाल में ही अन रिजर्व टिकट की सुविधा,इंक्वायरी सुविधा, मे आई हेल्प यू हेल्प सेंटर की व्यवस्था है।नोटिश बोर्ड भी लगे हुए हैं।हेल्थ टीम भी है। टिकट काउंटरों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से भीड़ और गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।इसके लिए 10फरवरी से वार रुम बनाया गया है,जहां से सतत् निगरानी हो रही है।आरपीएफ और जीआरपी की टीम 24 घंटे तैनात है।उन्होंने बताया की समस्तीपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए गए है। दानापुर मंडल के बाद सबसे ज्यादा पैसेंजर समस्तीपुर रेल मंडल से जाते हैं ।इसको ले कर एक्स्ट्रा केयर बरतते हैं,ताकि,पैसेंजर को केज़ुवलटी ना हो। आराम दायक यात्रा हो।सुविधा मिले।उन्होंने कहा की यात्री सुविधा के दृष्टि से हम पूरी तरह तैयार रहते हैं ।उन्होंने वायदा किया की यदि रक्सौल में भीड़ बढ़ी तो यहां से दो तीन घंटे के अंदर दूसरी ट्रेन चला दी जाएगी।इसके लिए यहां स्पेशल कोच रिजर्व रखा गया है और आलवेज रेडी पोजीशन में हैं।उन्होंने निरीक्षण के बाद यह भी दावा किया कि यहां व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है।दिल्ली हादसा की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। हमें पूरा विश्वास है की यहां कोई अप्रिय घटना नहीं होगी।रेल प्रशासन इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद है।इस मौके पर
डीसीआई संजय शर्मा,आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप, जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार,टीसी सुधीर मिश्रा सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!