
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अमवा मन की चहारदीवारी में मारी जोरदार टक्कर,स्कार्पियो सवार महिला की घटनास्थल पर हुई मौत
रक्सौल/मझौलिया(vor Desk)।प्रयाग राज महाकुंभ से स्नान कर लौट रही रक्सौल निवासी महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई है।हादसे में मृत महिला के छोटे पुत्र सन्नी गुप्ता,बड़ी पतोहु आभा देवी,बहन के पुत्र सोनू साह(30 ),सोनू की बहन सलोनी ,पत्नी पूजा साह सहित 5 लोग गंभीर घायल हैं।स्कॉर्पियो सन्नी गुप्ता ड्राइव कर रहे थे, जिसमे कुल 6लोगों के सवार रहने की सूचना है।सन्नी के रीढ़ में चोट और फ्रैक्चर होने की सूचना है,जबकि,आभा देवी का दोनों पैर टूट गया है।मृतका के बहन के पुत्र सोनू साह नेपाल के सरलाही जिला के मलंगवा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक,गुरुवार की सुबह यह हादसा छपवा बेतिया सड़क पर पश्चिम चंपारण क्षेत्र में डिवाइडर से टकराने से हुई।घटना की सूचना के बाद मृतका के परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है ।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हैं।मृतका रक्सौल स्थित मोबाइल होम और जगदम्बा मोबाइल संचालक जय प्रकाश प्रसाद गुप्ता उर्फ जर्मनी जी की पत्नी हैं। रक्सौल में शव आने के बाद मृतका के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया की पश्चिम चंपारण में एनएच 727 के अमवा मन के चहारदीवारी में गुरुवार के भोर में लगभग 4 बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।वाहन के असंतुलित होने की वजह से हुए इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 60 वर्षीय महिला मीरा देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।शेष 5लोग बुरी तरह घायल हो गये।सूचना पर पहुंची मझौलिया 112 नंबर की मोबाइल दस्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा।

वही घायलों को बेतिया जीएमसीएच में ईलाज के लिए भर्ती किया गया ,जहां से रेफर कर दिया गया है।इसमें सन्नी गुप्ता और उसकी भाभी आभा देवी (जीतू गुप्ता की पत्नी ) का इलाज मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में चल रहा है।जबकि सोनू,उसकी पत्नी और बहन को रेफर किए जाने के बाद स्थानीय डंकन हॉस्पिटल में इलाज जारी है। स्कार्पियो में सवार सभी रक्सौल और नेपाल के बताये गये है,जो प्रयागराज के महाकुम्भ से स्नान कर वापस लौट रहे थे।चर्चा है कि चलती स्कोर्पियों में चालक को नींद लगने के कारण उक्त हादसा हुआ,हालाकि,इसकी जांच की जा रही है।स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि घायलों के घर पर खबर दी जा चुकी है।जांच और जरूरी करवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त स्कार्पियो घटनास्थल पर पुलिस सरंक्षण में है।क्षतिग्रस्त स्कार्पियो का नंबर बीआर 01 एफ वाई 5824 है।