
रक्सौल।(VOr desk )।बनारस से नेपाल के बीरगंज जा रहे कोयला लदे एक ट्रक में आग लग गई।यह घटना मंगलवार की रात्रि रक्सौल के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पार्किंग में हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक,उक्त ट्रक दस्तावेज सत्यापन के लिए पार्किंग में खड़ी थी। इस दौरान ट्रक में लगे मोबाइल चार्जर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। चालक के ट्रक से दूर होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और विकराल रूप धर लिया।
स्थानीय लोगों ने ट्रक से उठती आग की लपटें देखकर बुझाने का प्रयास किया।सूचना मिलते ही एसएसबी जवानों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को बुलाया। दोनों विभागों के संयुक्त प्रयास से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोयला लदे होने के कारण आग ज्यादा भड़क सकती थी ,जिससे आसपास खड़े अन्य वाहन भी प्रभावित हो सकते थे।
एसएसबी के आईसीपी प्रभारी निरीक्षक राजवीर यादव के अनुसार मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।