
डीआईजी ने कहा -‘प्रोफेशनल तरीके से हो पुलिसिंग!’
रक्सौल।(Vor desk)।बेबाक और ईमानदार छवि के आईपीएस सह चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने बुधवार को रक्सौल डीएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।कार्यालय पहुंचने पर उन्हें बिहार पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।वहीं, एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित और एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
अभिलेखों की जांच और निर्देश
डीआईजी राय ने डीएसपी कार्यालय का बारीक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की । उनके रखरखाव को देखा और जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया। कुर्की और वारंट मामलों के समय पर निष्पादन के भी निर्देश दिए।

अपराध नियंत्रण और तस्करी पर सख्ती
डीआईजी ने कहा कि पब्लिक की सुरक्षा बिहार पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।हमारा उद्देश्य है की पुलिसिंग प्रोफेशनल तरीके से हो।उन्होंने अपराध और तस्करी नियंत्रण, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष सतर्कता का निर्देश दिया। उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया और अपराधियों व तस्करों का डाटाबेस तैयार करने का आदेश दिया।
सभी विभागीय कार्य समय पर पूरे करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा की लापरवाही बर्दाश्त नहीं नही की जाएगी। उन्होंने गंभीर अपराधों की जांच तेजी से पूरी करने और लंबित कांड का निपटारा जल्द करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार, भेलाही थानाध्यक्ष शाहरुख सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।